जस्टिस शेखर यादव ने CJI को भेजा जबाव, कहा- कोई गलत बयानी नहीं की, लोग अपने एजेंडे के अनुसार तोड़-मरोड़ रहे मेरा बयान
विहिप अधिवेशन में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था कि कठमुल्ले देश के लिए घातक हैं, भले ही 'कठमुल्ला शब्द गलत है लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है क्योंकि वे देश के लिए बुरे हैं. वो जनता को भड़काने वाले लोग है. देश आगे न बढ़े, इस प्रकार की सोचने वाले लोग हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.