IPO Irregularities को लेकर SEBI ने पेटीएम के सीईओ, निदेशकों को Show Cause नोटिस भेजा
SEBI ने नवंबर 2021 में कंपनी के IPO के दौरान कथित अनियमितताओं के लिए Paytm के सीईओ और निदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में प्रमोटर वर्गीकरण मानदंडों (Promoter Classification Norms) का पालन न करने का भी आरोप लगाया गया है.